Hina Khan, Mouni Roy, Jennifer वो TV actresses जिनका स्टाइल लाता हैं नया फैशन ट्रेंड | Boldsky

2018-05-29 213

If you talk about fashion, style and trends, Television actresses are nowhere behind mainstream Bollywood actresses. They must also aspire to become a big name in the industry with all sorts of varied characters they have played. These television actresses have so much experience when it comes to technical acting that they can easily give Bollywood actresses a run for their money. Find out more about stylish TV actresses like Hina Khan, Mouni Roy, Jennifer Winget in this video.

एक ज़माना था जब बॉलीवुड की फ़िल्में देखकर लोग अपना फैशन और स्टाइल बदलते थे। लेकिन जैसे जैसे वक्त बदला वो दिन भी बदल गए अब ट्रेंडसेटर का टैग बॉलिवुड से निकलकर टीवी के छोटे पर्दे तक पहुंच गया है। टीवी की फेमस स्टार्स खुद को स्टाइलिश और फैशनेबल दिखाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ती हैं। इन्हे चाहने वाले इनके फैंस, इनकी एक्टिंग के साथ साथ इनके स्टाइल और पहनावे के भी फैन होते हैं. इसी वजह से फैशन का ट्रेंड बदलने में इन टीवी स्टार्स की भूमिका बॉलीवुड दीवाज़ से कईं ज़्यादा है आइये एक नजर डालते हैं टीवी की इन्ही फेमस फैशनिस्ताज पर...